आजकल सभी लोग सोशल मीडिया में सक्रिय रहते हैं। अपनी हर छोटी बड़ी बातें सोशल मीडिया में साझा करते हैं। आज की दुनिया इंटरनेट की दुनिया है। इसीलिए बिना इंटरनेट के लोग लोगों की दिनचर्या ही नहीं चलती। ऐसे में देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो सस्ते दाम पर 84 दिन वाला प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है। इसमें खास बात यह है कि जियो में इंटरनेट सेवाएं बहुत सस्ती मिल रही है। जियो का 84 दिन वाला प्लान काफी सस्ता है। इस प्लान की कीमत 329 रु है। 329 रु वाला ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा। इस प्लान में 84 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट के साथ कुल 1000 फ्री एसएमएस मिलेंगे। साथ ही जियो ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ कुल 6 जीबी डेटा मिलेगा। 6 जीबी लिमिट पूरी होने पर भी 64 केबीपीएस की स्पीड पर डेटा इस्तेमाल किया जा सकता है। वही 1299 रु वाले प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की है। 336 दिनों के लिए कुल 24 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं 3600 एसएमएस के साथ 336 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट मिलता है। इस प्लान में भी जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इससे साल भर नेट दलाने की परेशानी से भी छुटकारा मिल जाएगा।
- Advertisment -