गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेलाकुई में हो रहे कोरोना रेपिड एंटीजन टेस्ट का निरीक्षण जिला चिकित्साधिकारी बीसी रमोला ने किया। उन्होंने चिकित्सा कर्मियों से मिलकर उनका ढाढ़स बढ़ाया। इसके साथ ही, सीएचसी सहसपुर के साथ प्रदेश की सीमाओं पर लोगों की जांच में जुटे चिकित्सा कर्मियों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा भी बांटी। गुरुवार दोपहर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे जिला चिकित्साधिकारी रमोला ने डॉक्टरों और अन्य स्टॉफ से टेस्ट सम्बंधी जानकारी ली। उन्होंने जांच के सम्बंध में डॉक्टरों और अन्य स्टॉफ को उचित दिशा निर्देश भी दिए। डॉ. रमोला ने बताया कि सेलाकुई एक औद्योगिक क्षेत्र है। यहां कुछ दिन पहले कोरोना पॉजीटिव मामले भी सामने आ चुके हैं। ऐसे में पॉजीटिव लोगों की जांच के लिए नई तकनीक रेपिड एंटीजन टेस्ट से सैंपलिंग की जा रही है। जिसकी रिर्पोट मात्र आधे घंटे में आ जाती है। कहा कि कंटेनमेंट जोन वाले लोग विशेष सर्तकता बरतें। आवागमन सहित अन्य गतिविधियों पर कुछ दिनों के लिए विराम लगायें। उन्होंने कोरोना के साथ डेंगू से बचाव के लिए भी लोगों को हिदायत भी दी।
- Advertisment -