राज्य में हो रही बारिश से सड़कों को खोलने में खासी दिक्कतें आ रही हैं। शनिवार को 117 सड़कें ही खुल पाईं। जबकि राज्य भर में 210 सड़कें अभी भी बंद चल रही हैं। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि राज्य में लोनिवि की 104 जिबकि पीएमजीएसवाई की 106 सड़कें बंद चल रही हैं और इन्हें खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में चार राष्ट्रीय राजमार्ग, सात राज्य मार्ग जबकि आठ जिला मार्ग बंद चल रहे हैं। सड़कों को खोलने के लिए 305 जेसीबी और पोकलैंड मशीनों को लगाया गया है।
बदरीनाथ हाईवे दूसरे भी बंद रहा
गोपेश्वर। सड़क पर आए बड़े-बड़े बोल्डरों और मलबे के कारण बदरीनाथ हाईवे लगातार दूसरे दिन भी बाधित रहा। कुछ यात्री सड़क की दूसरी ओर खड़े वाहनों में ट्रांसिबमेंट कर इधर उधर गये। जबकि बदरीनाथ हाईवे के बाधित होने पर अभी 100 से अधिक वाहन सड़क खुलने की इंतजारी में हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन के जोशी ने बताया कि सड़क खोलने के लिये जिस सड़क निर्माण संस्था को दायित्व सौंपा गया है वो सड़क खोलने के काम में जुटे हैं । जिले में 43 लिंक मार्ग भी मलवा आने से बंद पड़े हैं ।