बफीर्ली हवाओं के कारण महसूस हो रही गलाव वाली ठंड से तापमान में भी गिरावट हुई है। मौसम में एक बार फिर बदलाव हो गया है। मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तराखंड समेत देश के कुछ शहरों में आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो घंटों में दिल्ली के दक्षिण, दक्षिण पश्चिम, उत्तर पश्चिम के साथ ही रेवाड़ी, भिवाड़ी, मानेसर, गुरुग्राम, पलवल और मुजफ्फरनगर के अलग-अलग स्थानों और उसके आसपास के क्षेत्रों में आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश हो सकती है। उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात का क्रम बना हुआ है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड के साथ ही उत्तरकाशी जिले के हर्षिल में बर्फबारी हुई है। इसके अलावा पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। वही मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी जारी की है और कई स्थानों पर शीत दिवस (कोल्ड डे कंडीशन) की आशंका भी जताई है।
उत्तराखंड में बारिश का दौर, मौसम विभाग ने शीतलहर का किया अलर्ट
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -