देश से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। यह खबर रेलवे से जुड़ी खबर है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जल्द प्रदूषण रहित रेल बनेगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में अगले तीन वर्ष में देश की सभी रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही 2030 तक भारतीय रेलवे विश्व की पहली प्रदूषण रहित रेल बन जाएगी। उन्होंने कहा कि 2023 तक सभी ट्रेन डीजल मुक्त हो जाएंगी, जिसके कारण दिल्ली सहित पूरे देश को वायु प्रदूषण से राहत मिलेगी। इस वर्ष वित्त मंत्री ने रेलवे में दो लाख 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा हुई है। 2030 तक 100 फीसद अक्षय ऊर्जा से रेल चलाने का लक्ष्य है। इसी के साथ बहुत सारे बदलाव किए जाएंगे और साथ ही बहुत सी नई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रदूषण रहित रेलो की सुविधाएं जल्द मिलेंगी।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा भारत में 2030 तक भारतीय रेलवे विश्व की बनेगी पहली प्रदूषण रहित रेल
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -