उत्तराखंड में स्वास्थ्य संबंधी बहुत सी परेशानियां हम आम जनता को उठानी पड़ रही है। पहाड़ में खस्ता पड़े स्वास्थ्य सेवाएं सभी के लिए एक बड़ी परेशानी बन गयी है। जिसकी वजह से बीमार व्यक्ति को अपनी जिंदगी से समझौता करना पड़ रहा है। उत्तराखंड से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। यहा नैनीताल में अस्पताल में इलाज के बाद घर लौटी 5 साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजन अस्पताल पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया। उन्होंने चिकित्सकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उनकी बेटी को गलत इंजेक्शन लगाया जिससे उसकी मौत हुई। हंगामा बढ़ने पर पुलिस पहुंची और उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा कि यदि किसी प्रकार की कोई लापरवाही सामने आती है तो चिकित्सकों के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाएगी। मामला हल्द्वानी का है यहां बनभूलपुरा के इंदिरानगर में राजमिस्त्री का काम करने वाला आरिफ अपने परिवार के साथ रहता हैं। सोमवार देर रात आरिफ की 5 साल की बेटी महक के पेट में दर्द होने लगा। जिसके बाद वे उसे बेस अस्पताल ले गए जहां उसे भर्ती किया गया। दर्द होने पर डॉक्टर्स ने बच्ची को इंजेक्शन दिया जिसके बाद उसे आराम मिला। परिजन बच्ची को घर लेकर गए तो फिर उसे दर्द शुरू हो गया। जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे कि बच्ची ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
उत्तराखंड के स्वास्थ्य सेवाओं पर उठे सवाल, इलाज के बाद 5 साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -