कोरोना काल में सभी स्कूल कालेज बंद रहे, जिस कारण आनलाईन पढ़ाई को माध्यम बनाया गया। इसमें भी कई विद्याथियों ने आनलाईन पढ़ाई के माध्यम को बेहतर नहीं बताया, ऐसे में सबसे बड़ी परेशानी इंटरनेट माध्यम रहा। इसी बीच उत्तराखंड से राहत भरी खबर आई है। फरवरी के पहले हफ्ते से सभी छात्र-छात्राओं के लिए कॉलेज खुल जाएंगे, यानी कॉलेजों के खुलने का इंतजार अब बस खत्म ही होने वाला है। प्रदेश में पिछले दस महीने से बंद यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों को खोलने की तैयारी है। फरवरी के पहले हफ्ते से कॉलेजों में कक्षाएं शुरू कराने की तैयारी है। पिछले साल मार्च में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को बंद कर दिया गया था। अब सर्दी की छुट्टी खत्म होने के बाद सभी छात्रों के लिए कॉलेज खोलने की तैयारी है। प्रदेश के राज्य विवि और महाविद्यालयों में 11 जनवरी से सर्दियों की छुट्टी पड़ रही है। 20 कार्यदिवसों के लिए अवकाश रहेगा। ऐसे में चार से पांच फरवरी तक महाविद्यालय खुलेंगे। कॉलेज खुलने के बाद सभी छात्र सामान्य रूप से कॉलेज में कक्षाओं में उपस्थित होगें।
उत्तराखंड में छात्रों के लिए कॉलेज खोलने की तैयारी, फरवरी से रेगुलर चलेंगी कक्षाएं
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -