अयोध्या राम मंदिर के संबंधित खबर सामने आई है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए मकर संक्रांति से चलाए जाने वाले धन संग्रह अभियान को लेकर विश्व हिंदू परिषद की तरफ से तैयारियां तेज हो गई हैं। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आवाहन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और विश्व हिंदू परिषद साथ मिलकर राम मंदिर निर्माण के लिए फंड जुटाने को लेकर धन संग्रह अभियान चलाएंगे। संघ की प्राथमिकता लोगों की सहभागिता और राम मंदिर अभियान से हर एक परिवार को जोड़ने की है। हर व्यक्ति हर स्तर से राम मंदिर निर्माण में सहयोग कर सके, इसलिए राम मंदिर निर्माण में 10 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के कूपन भी जारी किए गए हैं। पूरे भारत में 12 करोड़ से ज्यादा परिवारों से राम मंदिर के लिए सहयोग लेने का लक्ष्य रखा गया है। 15 जनवरी, मकर संक्रांति से इस अभियान को शुरू किया जाएगा।
अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान को लेकर विश्व हिंदू परिषद की तैयारियां शुरू, पूरे समाज को एकजुट लाने का लक्ष्य
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -