रविवार को देहरादून से द्वाराहाट पहुंची पुलिस टीम ने विधायक नेगी के घर से कई साक्ष्य जुटाये। विधायक आवास में जांच टीम के साथ पीड़िता भी मौजूद रही। इससे पूर्व भी विवेचक मसूरी, दिल्ली, विधायक हॉस्टल आदि स्थानों में जांच के लिए जा चुकी है।
रविवार शाम तीन बजे जांच अधिकारी उपनिरीक्षक आशा पंचम पीड़िता को लेकर द्वाराहाट थाने पहुंचीं। उसके बाद वह विधायक के घर पहुंचे। जांच टीम आधे घंटे तक विधायक के घर पर रुकी रही। द्वाराहाट पहुंचे पीड़तिा के वकील एसपी सिंह ने कहा कि पीड़तिा के साथ विधायक जिन-जिन स्थानों में गये हैं। जांच टीम वहां जाकर रिकार्ड खंगाल रही है।
इससे पूर्व नैनीताल क्लब में कमरा नम्बर 24, हल्द्वानी में कृष्ण कुमार भाकुनी के फार्म हाउस आदि स्थानों में भी जांच के लिये साक्ष्य जुटाये गये हैं। अब अल्मोड़ा के बिनसर स्थित क्लब महेंद्रा आदि स्थानों में भी साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू है। जांच अधिकारी आशा पंचम ने कहा कि मामले में जांच जारी है। देहरादून के पुलिस अधीक्षक अपराध लोकजीत सिंह ने बताया कि जांच के लिए पुलिस टीम नैनीताल गई है। वहां से कुछ साक्ष्य मिले हैं। जिसकी पुलिस जांच जुटी हुई है।