देश से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की दूसरी बरसी के मौके पर आज जम्मू पुलिस ने यहां जनरल बस स्टैंड से सात किलो शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद किया गया। आज जम्मू बस अड्डे से 7 किलो विस्फोटक सामग्री के साथ एक संदिग्ध आतंकी को भी गिरफ्तार किया गया है, जो इस विस्फोटक मटेरियल को लेकर बस स्टैंड पहुंचा था। यह विस्फोटक सामग्री एक बैग में रखी गई थी। आज आतंकी बड़ा हमला करने की फिराक में थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने आतंकी मंसूबों पर पानी फेर दिया। जम्मू पुलिस के जवानों ने पाकिस्तानी आतंकियों के मंसूबे को नाकाम करते हुए करीब 7 किलो आरडीएक्स बरामद किया है। पुलिस ने पुलवामा के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान शख्स ने कई राज उगल दिए। 14 फरवरी, 2019 वह तारीख थी जब पाकिस्तानी साजिश से हुए आरडीएक्स के शक्तिशाली विस्फोट से सीआरपीएफ जवानों के एक काफिले पर हमला कर देश को हिला दिया गया था। पूरा देश स्तब्ध था। हर आदमी अवाक था। सदमे में था। ये हमला उस समय हुआ था जब जवान जम्मू और कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर पुलवामा जिले के लाटूमोड में फिर से ड्यूटी पर लौट रहे थे। शक्तिशाली विस्फोट से 40 सैनिकों की शहादत हुई। इस जघन्य कांड को 60 किलो आरडीएक्स से अंजाम दिया गया था। वही आतंकी आज भी बड़ा हमला करने की साजिश में थे।
आज जम्मू कश्मीर में पुलिस ने जनरल बस स्टैंड से सात किलो शक्तिशाली विस्फोटक किया बरामद, एक सदिंग्ध आतंकी गिरफ्तार
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -