उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। वही उत्तराखंड में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले देहरादून से सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। पहले की तरह एक बार फिर से कोरोना तेजी से बढ़ने लगा है। जो सबसे बड़ा चिंता का विषय बना हुआ है। जिसके बाद अब सरकार ने दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में आने वालों पर विशेष नजर रखने के सख्त निर्देश दे दिए हैं। खासतौर पर कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाले लोगों के लिए बॉर्डर पर सख्ती से जांच अभियान चलाया जा रहा है। देहरादून से लेकर नैनीताल के प्रवेश स्थलों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट समेत रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी और अन्य प्रवेश स्थलों पर बाहर से आने वालों की सख्ती से जांच की जा रही है। जिसमें एंट्री प्वाइंट पर 1786 लोगों की जांच की गई। जिनमें से 21 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वही रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा 1174 लोगों की जांच की गई। यहां 17 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। आशारोड़ी चेकपोस्ट पर 400 लोगों की जांच हुई, जिनमें से 4 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसके बाद से प्रशासन और अलर्ट हो गया है।
देहरादून में बार्डर पर बाहर राज्यों से आने वाले लोगों की पुलिस द्वारा सख़्ती से हो रही कोरोना की जांच
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -