पश्चिम बंगाल में राजनीति का रंग बढ़ चढ़ कर हल्ला मचा रहा है। इसी के साथ ड्रग्स मामला भी सामने आ रहा है। ड्रग्स मामले में भाजपा नेता पामेला गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद अब एक और भाजपा नेता राकेश सिंह को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले बीजेपी युवा नेता पामेला गोस्वामी को भी पुलिस ने कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। बीजेपी युवा मोर्चा की नेत्री पामेला गोस्वामी की कोकीन कांड में गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बीजेपी नेता राकेश सिंह पर भी लगाम कसना शुरू कर दी थी। बीजेपी नेत्री पामेला गोस्वामी को न्यूअलीपुर थाने की पुलिस ने 10 लाख रुपए कोकीन के साथ और दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। न्यायालय में पेशी के समय पामेला ने घटना की सीआईडी जांच की मांग की और दावा किया था कि उन्हें कैलाश विजयवर्गीय के करीबी राकेश सिंह ने फंसाया है। वह फिलहाल 25 फरवरी तक पुलिस हिरासत में है। पामेला गोस्वामी के आरोपों के बाद कोलकाता पुलिस ने राकेश सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन राकेश सिंह ने पुलिस को ईमेल के जरिए सूचित किया कि वह दिल्ली में हैं जिसके बाद पुलिस ने उनका पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार किया।
ड्रग्स मामला: बीजेपी नेता राकेश सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भाजपा की युवा महिला नेता पामेला गोस्वामी ने लगाया आरोप
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -