भारत में कोरोना वैक़्सीन के इस्तेमाल को अनुमति मिल गई है, इससे लोगों को कोरोना से काफी हद तक निजात मिलने की उम्मीद है। इस पर पीएम मोदी ने भी कहा कि औषधि नियामक द्वारा दो टीकों के सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी दिए जाने के बाद देश में कोरोना वायरस को काबू करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने वाला है।
उन्होंने ‘भारत में निर्मित’ टीकों के लिए वैज्ञानिकों एवं तकनीशियनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश को उन पर गर्व है। पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होगा। इसके लिए, देश को अपने वैज्ञानिकों एवं तकनीशियनों के योगदान पर गर्व है।’ अब इससे व्यापक टीकाकरण अभियान का मार्ग प्रशस्त हो गया हैै।