अपने परिवार की जरूरत को पूरा करने के लिए लोग पहाड़ से शहर जाते हैं, और खुब मेहनत करते हैं ताकि अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर सके। इसीलिए पहाड़ से शहरों में अधिक पलायन रोजगार के लिए ही होता है। यदि अचानक घर के कमाऊं व्यक्ति की मौत हो जाती है तो परिवार में दुखो का पहाड़ टूट पड़ता है। ऐसी ही एक दुखद खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जनपद के जखोली विकासखंड के ग्राम पंचायत त्यूंखर के रहने वाले एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया । मृतक अपने घर का इकलौता कमाऊं व्यक्ति था। मृतक अपने पीछे साल भर के बच्चे, पत्नी और बूढ़ी माँ को छोड़कर गया है। ऐसे में परिवार की आजीविका कैसे चलेगी, ये सबसे बड़ी चिंता की बात है। इस घटना से गाँव में सभी लोग दुखी है।
उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जनपद के जखोली गाँव के व्यक्ति की मुंबई में सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -