चमोली के जोशीमठ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने सभी के होश उड़ा के रख दिए हैं। चमोली से जोशीमठ क्षेत्र में भालुओं की अचानक से हुई दस्तक से क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए हैं। क्या आपको याद है कि चमोली में बीते दिनों सेना की छावनी के अंदर एक भालू और उसका बच्चा देखा गया था जिसके बाद वहां के निवासी बेहद डर हुए दिखाई दे रहे थे। चमोली की जोशीमठ में एक बार फिर से भालुओं के खौफ का एक खतरनाक मामला सामने आया है। हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी के होश उड़ा के रख दिए हैं। नगरपालिका के कूड़ा डंपिंग जोन में एक नहीं, दो नहीं बल्कि पांच जंगली भालुओं को एक साथ भोजन ढूंढते हुए देखा गया है। भालू के झुंड में पांच भालू एक साथ नजर आ रहे थे। इन भालुओं को शाम के समय सफाई कर्मचारी ने देखा और किस्मत से खाना ढूंढने में मशगूल भालुओं के झुंड की नजर सफाई कर्मचारी पर नहीं पड़ी वरना बहुत बड़ी अनहोनी हो जाती। इस खौफनाक मंजर को कर्मचारी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है। 5 भालुओं को एक साथ देखने की खबर बाद वहां के निवासियों के बीच खौफ पसरा हुआ है और लोगो का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। आए दिन नगर क्षेत्र में भालुओं की दस्तक और इंसानों पर हो रहे हमलों से लोग खौफ के बीच जीने पर मजबूर हो गए हैं।
चलिए आपको पूरी घटना के विषय में विस्तार से बताते हैं। आपको बता दें कि जोशीमठ नगर से पहले नगर पालिका का कूड़ा डंपिंग जोन पड़ता है जहां पर पूरे नगर का कूड़ा एकत्रित कर डंप किया जाता है। यह डंपिंग जोन नगरपालिका के चुंगी के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 से लगा होने के कारण आवाजाही करने वाले वाहनों और लोगों को साफ रूप से दिखाई देता है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग से इतना करीब है कि कई बार राजमार्ग पर होटलों की बची हुई खाद्य सामग्री भी डंपिंग जोन में फेंक दी जाती है जिसे खाने के लिए आवारा पशु डंपिंग जोन के इर्द-गिर्द घूमते रहते हैं। हाल ही में कूड़ा डंपिंग जोन में एक साथ पांच भालू देखे गए। बीती शाम पालिका के सफाई कर्मचारी नगर से एकत्रित कूड़े की गाड़ी खाली करने के लिए डंपिंग जोन पहुंचे और जैसे ही उन्होंने कूड़ा को उड़ेलने के लिए गाड़ी बदरीनाथ हाईवे कूड़ा डंपिंग जोन की तरफ घुमाई वैसे ही ड्राइवर की नजर कूड़े में खाद्य सामग्री टटोल रहे।5 भालुओं के झुंड पर पड़ गई जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने किसी तरह अपने डर को काबू में किया और उन जंगली भालुओं की वीडियो बना ली। किस्मत की बात है कि भालूओं ने उनको देखा नहीं और एक बड़ी दुर्घटना घटते-घटते रह गई।