किसानों का आंदोलन जारी है। किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। वही सरकार किसानों को आंदोलन बंद करने के लिए कह रही है लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए है। वही आज 14 फरवरी को किसानों के समर्थन में अमेरिका के प्रवासी भारतीयों के संगठनों के एक समूह ने आज वैलेंटाइन दिवस के मौके पर अमेरिका में गुलाब अभियान की शुरूआत की। द ग्लोबल इंडियन प्रोग्रेसिव डायस्पोरा (जीआईपीडी) ने वैलेंटाइन दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर इस अभियान की शुरूआत की है। जीआईपीडी ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कहा,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इन कृषि कानूनों को वापस लेने का आग्रह करते हुए कहा उन्हें ट्वीट कीजिए और गुलाब भेजिये अथवा अपने-अपने क्षेत्र के भारतीय दूतावास, भारतीय महावाणिज्य दूतावास को किसानों के साथ एकजुटता प्रकट करने के लिये गुलाब भेजिये।” जिसके लिए अमेरिकी भारतीय लोग किसानों के समर्थन में आए।
- Advertisment -