उत्तराखंड राज्य में सोमवार को कोरोना के 71 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3608 हो गई है। 70 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया जबकि दो मरीजों की मौत भी हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को यूएस नगर में 38, देहरादून में सात, नैनीताल में छह, अल्मोडा में दो, चमोली में एक, हरिद्वार में 11, पौड़ी में पांच और टिहरी के एक मरीज के कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। बुलेटिन के अनुसार हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक 55 साल के कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। जबकि एक संक्रमित की मौत देहरादून जिले में हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 49 पहुंच गया है। सोमवार को राज्यभर में कुल 70 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए जिससे अभी तक ठीक होकर अस्पताल से घर जाने वाले मरीजों की संख्या 2856 हो गई है।
Covid-19 update : 71 नए कोरोना मरीज के नए मामले 36 सौ के पार हुए संक्रमित की संख्या
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -