हर्रावाला स्थित उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में 24 अगस्त से प्रस्तावित परीक्षा का भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) ने कड़ा विरोध किया है। इस संबंध में सोमवार को एनएसयूआइ के कार्यकर्त्ताओं विवि के गेट पर धरना दिया। वे अंदर प्रवेश ना करें, इसके लिए विवि प्रशासन ने गेट को बंद करा दिया। जिससे कार्यकर्त्ता भड़क गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी की।
एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष सौरभ ममगाई के लगातार वार्ता करने की मांग पर बाद में गेट खोला गया। इस दौरान एनएसयूआइ कार्यकर्त्ताओं ने कुलपति डॉ. सुनील जोशी को ज्ञापन देकर परीक्षा रद करने की मांग की। वार्ता के दौरान कुलपति की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता, अभिषेक डोबरियाल व आदित्य बिष्ट कुलपति कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए। विवि प्रशासन ने पुलिस को बुलाया। जिसके बाद चारों छात्र नेताओं को बाहर कर दिया गया।