कोरोना के इलाज में कारगर साबित हो रही दवाओं का अब राज्य में ही उत्पादन होगा। सरकार ने दो फार्मा कंपनियों को सेविपेविर दवाई के निर्माण की मंजूरी दे दी है। एक अन्य दवा के लाइसेंस भी जल्द जारी होने की उम्मीद है। कोरोना संक्रमण के गंभीर मरीजों को देश के साथ ही दुनियाभर में रेमडिसिविर और सेविपेविर दवाएं दी जा रही हैं। राज्य के अस्पतालों में भी इन दवाओं का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है और गंभीर मरीजों को यही दवाएं दी जा रही हैं।
कोरोना संक्रमण में लगातार वृद्धि के चलते इन दोनों दवाओं की बहुत ज्यादा डिमांड हो रही है। इसके चलते दोनों दवाएं मिलने में खासी मुश्किल हो रही है। इसे देखते हुए औषधि विभाग ने उत्तराखंड में ही इन दवाओं के निर्माण के लिए प्रयास किए थे।
सरकार के दिशा निर्देश पर राज्य औषधि नियंत्रक ताजबर जग्गी ने दवा कंपनियों को इसके लिए तैयार किया। इसके तहत हरिद्वार की दो फार्मा कंपनियों ने सेविपेविर के निर्माण को आवेदन किया और सरकार ने दोनों को ही लाइसेंस जारी कर दिया गया है।
अब उत्तराखंड में भी बनेगी सेविपेविर दवा, दो फार्मा कंपनियों को मंजूरी मिल गई है
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -