उत्तराखंड स्थित बदरी विशाल के दर्शन अब निजामों के शहर हैदराबाद में भी होंगे। दशकों से इस शहर में रह रहे कुछ उत्तराखंडी परिवार यहां अपने आराध्य देव बदरीनाथ के मंदिर का निर्माण करा रहे हैं, जो कि उत्तराखंड स्थित बदरीनाथ धाम का प्रतिरूप होगा।
फार्मा, प्रौद्योगिकी और आइटी हब के रूप में पहचाने जाने वाले तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रोजगार के लिए पलायन कर गए उत्तराखंड के हजारों लोग बसे हुए हैं। इन्हीं में से कुछ ने कई वर्ष पूर्व यहां उत्तराखंड कल्याणकारी संस्था का गठन किया, जो समुदाय के बीच सांस्कृतिक व जनहित के कार्य करती है। यही संस्था शहर के मेढचल इलाके में भगवान बदरी विशाल के मंदिर का निर्माण करा रही है, जो कुछ समय में पूर्ण हो जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि वह 60 के दशक में हैदराबाद गए थे और तब से परिवार समेत वहीं रह रहे हैं। बकौल विक्रम, संस्था का उद्देश्य है कि हैदराबाद में भी उत्तराखंड की संस्कृति और परंपराओं की झलक दिखे। इसी को ध्यान में रखकर यहां बदरीनाथ मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण पूर्ण होने के बाद मंदिर में बदरीनाथ धाम से अखंड ज्योति लाकर स्थापित की जाएगी। मंदिर के उद्घाटन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बुलाने की योजना है।