पूरे देश में 2021 के आने का इंतजार सभी लोग बेसब्री से कर रहे हैं । 2020 सभी के लिए खास नही रहा और ना ही किसी भी त्योहार का जश्न मनाया गया। ऐसे में लोगों को 2021 में सब ठीक होने की आस है। लोग नए साल पर उत्तराखंड में आते है और यहाँ मौसम का लुफ़्त उठाते हैं। परंतु इस बार प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी है। वही मौसम विभाग ने भी अनुमान जताया है कि उत्तराखंड में नए साल का स्वागत बारिश और बर्फबारी के साथ होगा। उससे पहले भी बारिश और बर्फबारी के एक से दो दौर हो सकते हैं। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। इस साल भी प्रदेश में दिसंबर के अंतिम हफ्ते में बारिश होने का अनुमान है। वहीं, अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ भी गिर सकती है। नए साल के जश्न पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। इससे दून में नए साल का जश्न मनाने की योजना बना रहे पर्यटक मायूस हैं। नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में लोग दून के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचते हैं।
उत्तराखंड में नए साल 2021 का स्वागत बारिश और बर्फबारी से होगा, मौसम विभाग ने जताया अनुमान
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -