पुलिस शब्द जिन्हें सुनकर चोरों के पसीने निकल जाते हैं। ऐसे में उत्तराखंड के नए डीजीपी ने अपराधियों के लिए सर्कुलर जारी किया है। पदभार संभालने के साथ ही उन्होंने बतौर डीजीपी अपना पहला सर्कुलर जारी किया है। जिसमें उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं और अपने लक्ष्यों के बारे में बताया। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग ही उनका लक्ष्य होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम जनता को न्याय दिलाना होगा।
डीजीपी ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस जनता के लिए मित्र बनेगी और बदमाशों के लिए खौफ। थानों-चौकियों में पीड़ितों की शिकायत ना सुनने वाले थानेदार और चौकी प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस मुख्यालय में हुई प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने जनता के साथ, पुलिसकर्मियों के हितों पर भी अपने विचार भी रखे।
उत्तराखंड के नए डीजीपी ने पदभार संभालने के साथ ही जारी किया अपना पहला सर्कुलर
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -