कांग्रेस के तेज तर्रार प्रवक्ता राजीव त्यागी को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है ।त्यागी कांग्रेस के तेज-तर्रार प्रवक्ता थे, अक्सर उनकी भिड़ंत टीवी एंकरों से भी हुआ करती थी। सोशल मीडिया पर वह अपने ट्वीट्स के लिए छाए रहते थे।
बता दें कि राजीव त्यागी हरिद्वार शिवालिक नगर के रहने वाले थे । राजीव त्यागी के पिता बीएचईएल से रिटायर्ड थे। राजीव त्यागी कांग्रेस के नेशनल प्रवक्ता थे। अपनी हाजिर जवाबी से और ताजा आंकड़ों से वे विरोधी दलों के प्रवक्ताओं को चित करने में भी माहिर थे। राजीव त्यागी की असामयिक मौत से कांग्रेस को बड़ी क्षति हुई है।
राजीव त्यागी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, उन्हें गंभीर हालत में गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजीव त्यागी कांग्रेस के तेज-तर्रार प्रवक्ता थे और टीवी चैनलों पर डिबेट में प्रभावशाली तरीके से पार्टी का पक्ष रखते थे। रिपोर्ट के मुताबिक राजीव त्यागी की तबीयत आज दिन भर ठीक थी, शाम को उन्हें आजतक पर टीवी डिबेट में शामिल होना था, खुद ट्वीट करके उन्होंने इसकी जानकारी भी थी, उन्होंने लिखा था कि आज शाम 5:00 बजे आज तक पर रहूंगा। वे शाम पांच बजे आज तक के डिबेट में शामिल भी हुए थे।
राजीव त्यागी के घर में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए, बेहोशी की हालत में उन्हें यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजीव त्यागी की निधन की खबर सुनकर राजनीतिक गलियारे में गहरी शोक की लहर है।
वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेता राजीव त्यागी के निधन से हरिद्वार में भी शोक की लहर। टीवी डिबेट्स में राजीव त्यागी के साथ नजर आने वाले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है।