जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्व में कराई गई थी। जिसके बाद स्कूल प्रशासन की ओर से प्रवेश परीक्षा के लिए अप्रैल माह प्रस्तावित किया था लेकिन कोरोना संक्रमण व लाकडाउन की वजह से परीक्षा टालनी पड़ी थी, तो वही अब नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी नैनीताल में कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा सात नवंबर को होगी। इस बार 80 सीटों पर प्रवेश के लिए 4103 आवेदन आये हैं। सप्ताहभर बाद आवेदक अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।
स्कूल के प्राचार्य राज सिंह ने बताया कि एडमिट कार्ड एक सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे। आवेदक नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय नोएडा की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
80 सीटों के लिए चार हजार से अधिक आवेदन
स्कूल के प्राचार्य राज सिंह ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल आवेदन बढ़े हैं। 2019 में करीब 3800 आवेदन आये थे, इस बार 4103 आवेदन प्राप्त हुए हैं।