शहर के 8 माइक्रो कंटेनमेंट जोन में पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दिया है। शनिवार को पुलिस ने गौजाजाली बरेली रोड निकट हिमालया स्कूल का क्षेत्र, वनभूलपुरा लाइन नम्बर 17 निकट लाल स्कूल, मोहम्मदी चौक इंदिरा नगर, अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर राजपुरा, प्रधान डाकघर हल्द्वानी, सेंट्रल जीएसटी कार्यालय निकट एलाआईसी दफ्तर, आनंद लोक कॉलोनी निकट कार शोरूम में पुलिस तैनात कर दी है। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि सभी आठ क्षेत्रों में पुलिस पैनी नजर बनाये है। सभी के लिए घरों में ही सुविधा मुहैया कराई जा रही है। जोन से बाहर किसी को नहीं आने दिया जा रहा है।
- Advertisment -