उत्तराखंड से बहुत दुखद खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में होटल की छत से गिरने से एमबीए के छात्र की मौत हो गई। मृृतक ग्राफिक एरा का छात्र था। मृतक की उम्र 25 है। मृतक का नाम सूर्यांश राणा है। सूर्यांश अपने मां बाप का इकलौता बेटा था। सूर्यांश के कोई भाई बहन नहीं हैं। सूर्यांश की दर्दनाक मौत से घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया है। इस घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है। घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है। घर के एकलौते चिराग का ऐसे हमेशा के लिए छोड़ कर चले जाना एक बड़ा दर्द है। सूर्यांश के पिता जमीदार व माता निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। इस खबर को सुनते ही पूरे विकासनगर क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। हादसे के वक्त वो अपने दोस्त संग देहरादून घूमने आया था। दोनों दोस्त सहस्त्रधारा रोड स्थित होटल ब्लू स्पायर धौरणखास की छत पर थे, तभी छात्र छत से नीचे गिर गया। छात्र किन परिस्थितियों में छत से गिरा, इसे लेकर राजपुर पुलिस जांच कर रही है। चश्मदीदों के मुताबिक घटना के वक्त सूर्यांश ने शराब पी हुई थी और वह सही से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था, जिस कारण उसका नियंत्रण खोया और वह गिर गया। इन सभी चीजों की जांच की जा रही है।
उत्तराखंड के देहरादून में होटल की छत से गिरने से एमबीए के छात्र की मौत, घर का इकलौता था चिराग
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -