उत्तराखंड में राजनीति गरमाई हुई है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को पत्र लिखा है। सिसोदिया ने 4 जनवरी को सुबह 11 बजे आईआरडीटी ऑडिटोरिया में ‘केजरीवाल मॉडल बनाम त्रिवेंद्र रावत मॉडल’ पर खुली बहस के लिए निमंत्रण दिया है। उत्तराखंड सरकार के शहरी एवं आवास मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक को चिट्ठी लिखकर उन्होंने 4 जनवरी को देहरादून व 6 जनवरी को बहस के लिए दिल्ली भी आने की चुनौती दी है। उन्होंने लिखा कि मैं दिल्ली के कार्यों पर चर्चा के लिए आपको 6 जनवरी को दिल्ली आने के लिए निमंत्रित करता हूं, मैं आपको केजरीवाल सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों, अस्पताल, बिजली, पानी, महिला सुरक्षा और ईमानदार राजनीति आदि के क्षेत्रों में हुए अभूतपूर्व कार्य को दिखाउंगा। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र रावत सरकार ने पिछले 4 साल में उत्तराखंड के लोगों के लिए कोई उपयोगी काम नहीं किया है। चिट्ठी में उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ‘जीरो वर्क सीएम’ कहकर भी तंज कसा है।
मनिष सिसोदिया ने उत्तराखण्ड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को खुली बहस के लिए किया आमंत्रित
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -