उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास मंत्री व शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने की विभागों के सचिवों के बैठक में न आने पर नाराजगी जाहिर की। वह बैठक बीच में छोड़कर चले गए।
कौशिक ने हरिद्वार कुम्भ के निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई थी। इसमें लोनिवि, सिंचाई, ऊर्जा, शहरी विकास व अन्य विभागों के सचिवों को बुलाया गया था। लेकिन केवल शहरी विकास विभाग के सचिव शैलेश बगोली और लोनिवि सचिव आरके सुधांशु ही बैठक में पहुंचे।
सचिवों की गैरमौजूदगी से कौशिक भड़क गए औए बैठक छोड़ कर चले गए। बाद में मीडिया के सामने कौशिक ने अपनी नाराजगी को जाहिर नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि सूचना समय से प्राप्त न होने से सचिव नहीं आए। दोबारा बैठक होगी, जिसमें सभी सचिव उपस्थित रहेंगे
सचिवों की गैरमौजूदगी से भड़के उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, बैठक छोड़ी
Posted by One Uttarakhand on Wednesday, July 22, 2020