फास्टैग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने वाहनों के लिए जो नियम लागू किए है उसमें फास्टैग लगाना बेहद अनिवार्य है। फास्टैग से सरकार का राजस्व बढ़ रहा है। इससे टोल प्लाजा पर वाहनों के जाम भी नहीं लग रहे हैं। लेकिन वही कुछ लोग टोल व्यवस्था का फायदा उठाकर व्यावसायिक वाहनों द्वारा कम टोल टैक्स का भुगतान करने की शिकायतें आ रही हैं। ये लोग अब हो जाए सावधान। क्योंकि सरकार ने उनके फास्टैग और बैंक खाता सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी प्रकार की निजी कारों के लिए बैगनी रंग फास्टैग दिया जाता है। और टोल प्लाजा पर उनके लिए टोल की दरें एक समान हैं। लेकिन तीन पहिया व चार पहिया के व्यवसायिक वाहनों की टोल टैक्स की दरें उनके एक्सल के अनुसार तय होती हैं। इसलिए व्यावसायिक वाहनों की श्रेणी के मुताबिक बैगनी, गुलाबी, नारंगी, पीला, आसमानी नीला व काला रंग का फास्टैग उनके एक्सल भार के तहत जारी किया जाता है। ऐसे में व्यावसायिक वाहनों द्वारा तय फास्टैग नहीं लगाने के कारण कम टोल टैक्स भुगतान की शिकायतें मिल रही हैं। अब सरकार इन लोगों के साथ सख़्ती बरतते हुए कारवाई करेगी। ऐसा करने पर इन लोगों का बैंक अकाउंट और फास्टैग सील कर दिया जाएगा।
वाहनों द्वारा टोल टैक्स का भुगतान न करने पर होगा नुकसान, होंगे फास्टैग और बैंक खाता सील
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -