उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत सात शहर जियो फाइबर ब्रॉडबैंड से जुड़ गए हैं। अभी यह सुविधा ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, रुद्रपुर, हल्द्वानी और काशीपुर में दी गई है। जल्द ही इसे प्रदेश के अन्य शहरों में भी जियो फाइबर ब्रांडबैंड की सुविधा दी जाएगी। जियो फाइबर ने उत्तराखंड में प्रथम स्थान हासिल कर ली है।
लॉकडाउन के बीच फाइबर आधारित वायर ब्रॉडबैंड की बढ़ती मांग को देखते हुए, रिलायंस जियो ने उत्तराखंड के प्रमुख शहरों में जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस के विस्तार की योजना शुरू की है।
अभी एम्स ऋषिकेश टाउनशिप, पंतनगर विश्वविद्यालय रूद्रपुर और टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के ऑफिस और रिहायशी कॉम्पलेक्स- ऋषिकेश जैसे अनेकों निजी और सरकारी टाउनशिप और प्रतिष्ठान जियो फाइबर से जुड़ चुके हैं। जियो फाइबर 100 एमबीपीएस से एक जीबी तक की डेटा स्पीड दे रहा है। इंटरनेट की तेज स्पीड की वजह से ही यह लोगों और ओद्योगिक घरानों की पहली पसंद बन गया है।
अन्य ऑपरेटरों के मुकाबले कहीं अधिक कनेक्शन
उत्तराखंड में जियो फाइबर के अन्य ऑपरेटरों के मुकाबले कहीं अधिक कनेक्शन हैं। कोरोना महामारी के बीच वायर ब्रॉडबैंड की मांग में जो उछाल आया था, उसे जियो फाइबर ने भर दिया है। इस कठिन वक्त में हजारों परिवार जियो फाइबर की वजह से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।
जियोफाइबर नेटवर्क पर अल्ट्रा-हाई-स्पीड इंटरनेट, स्मार्ट फोन फिक्स्ड लाइन और ओवर द टॉप एप्लीकेशन यानी ओटीटी एप्स जैसी ट्रिपल-प्ले-कॉम्बिनेशन सर्विस मिलती हैं। फिक्स्ड लाइन स्मार्ट फोन से देश में कहीं भी किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की जा सकती है, जबकि अल्ट्रा एचडी सेट टॉप बॉक्स पर ओटीटी एप्स का इस्तेमाल कर सामान्य टीवी को स्मार्ट टीवी में बदला जा सकता है।
वहीं, अमेजोन प्राइम, ज़ी 5, सोनी लिव, यूट्यूब, वूट, डिजनी प्लस हॉटस्टार के साथ 350 से अधिक टीवी चैनल भी जियो फाइबर पर देखे जा सकते हैं। जियो फाइबर पर जियोमीट एप के जरिए मल्टीपार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की जा सकती है। जिससे आप वर्चुअल बिजनेस, सामाजिक बैठकें और स्कूल क्लास ले सकते हैं।