उत्तराखंड से एक राहत भरी खबर सामने आई है। यहाँ गाड़ियों के लाइसेंस बनाने के लिए बहुत इधर उधर के चक़्कर काटने पड़ते थे। ऐसे में अगर हाथों हाथ हमारा लाइसेंस बन जाए तो इससे अच्छी राहत की खबर हमारे लिए और क़्या हो सकती है। वही वाहन चलाते समय यदि नियमों का उल्लंघन किया गया तो भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है कोविड-19 की बंदिशें हटने के बाद अब आरटीओ दफ्तर में लाइसेंस बनवाना आसान हो गया है। एक ओर जहां रोजाना करीब 150 लर्निंग लाइसेंस बनने लगे हैं तो दूसरी ओर रोजाना करीब 150 लाइसेंस रिनिवल और डुप्लीकेट लाइसेंस बनाने का काम भी हो रहा है। वही वाहनों में गलत नंबर प्लेट के साथ ही बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना हो या बिना हेलमेट के बाइक, सभी तस्वीरों में कैद होंगे। इस तस्वीर में तारीख, लोकेशन के साथ ही टाइम भी दर्ज होगा। इन सभी तस्वीरों के आधार पर सीधे चालान काट दिए जाएंगे। इसीलिए वाहन चलाते समय नियमों का सख़्ती से पालन करने की अपील की गई है।
RTO दफ्तर में लाइसेंस बनवाना हुआ आसान, नियमों का पालन न करने फर वाहनों का कटेगा चालान
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -