उत्तराखंड के लाल पवनदीप राजन ने अपने सुरो से कपिल शर्मा के शो में बांधा समा। पवनदीप राजन ने आज पूरे देश को अपनी गायकी का दिवाना बना दिया है। इतने कम समय में और इतनी कम उम्र में पवनदीप सिंह ने कई प्रतिष्ठित कलाकारों एवं आम जनता को अपनी गायकी का दिवाना बना दिया है।
मूल रूप से उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले पवनदीप राजन ने कई रियेलिटी शो में अपना जादू बिखेरा है। पवनदीप राजन आजकल इंडियन आइडल में अपनी गायकी और अनेको प्रकार के वाद्य यंत्र बजाने से पूरे देश में मशहूर हो रहे हैं। देश के टॉप कॉमेडियन और जनता का सबसे पसंदीदा शो द कपिल शर्मा शो में पवनदीप ने हाल ही में अपनी जादुई आवाज से कपिल शर्मा समेत वहां मौजूद मेहमानों और ऑडियंस को अपना दीवाना बना दिया। कपिल शर्मा ने कहा कि वह भी पवनदीप राजन की गायकी के कायल हो गए। और उन्होंने पवनदीप राजन को अपने कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया। यह कपिल शर्मा के शो का नया एपिसोड है। जो आने वाले एपिसोड में प्रसारित किया जाएगा। पवनदीप राजन ने अपनी गायकी से सभी को मंत्र मुग़्ध कर दिया।