उत्तराखंड के चम्पावत जिले के रहने वाले पवनदीप राजन 2018 में द वॉइस इंडिया के विजेता रह चुके है और अब इंडियन ऑयडल 20-20 सीजन 12 में धमाल मचा रहे हैं। शनिवार से सोनी टीवी पर इस शो का प्रसारण शुरू हो गया है। जो लगातार पांच माह तक हर शनिवार और रविवार को रात आठ बजे से प्रसारित किया जाएगा। पवन दीप के इंडियन ऑयडल में चयन होना चम्पावत जिले के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है। जादुई आवाज व सुरों से बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर्स को लुभा चुके पवनदीप राजन प्रसिद्ध कुमाऊंनी लोकगायक सुरेश राजन के बेटे हैं। वे चंडीगढ़ के रॉक बैंड समूह से जुड़ चुके हैं। वर्ष 2018 में वॉइस ऑफ इंडिया के विजेता रहे पवनदीप ने एक बार फिर से बॉलीवुड में अपनी आवाज से सभी को कायल कर दिया। पवनदीप ने इंडियन आइडल में गोल्डन टिकट पा लिया है। अब वह इंडियन आइडल में आगे का सफर तय करेंगे। इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी ने चंपावत जाने की बात कही और उत्तराखंड को बहुत ही खूबसूरत बताया।
पवनदीप राजन कुमाऊंनी, गढ़वाली और पंजाबी फीचर फिल्मों की एलबम आदि में भी पार्श्व गायन करते हैं। अब वह अपनी गायकी का जलवा इंडियन आइडल सीजन 12 में दिखाएंगे, जो हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे सोनी में प्रसारित किया जाएगा।
उत्तराखंड के लाल को इंडियन आइडल में मिला गोल्डन टिकट, 2018 में वॉइस ऑफ इंडिया के रहे विजेता
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -