उत्तराखंड के हरिद्वार में हर साल कुंभ मेला बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल भी कुंभ मेला भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। इस बार कुंभ मेले के आयोजन में सर्तकता भी बरती जाएगी। हरिद्वार में कुंभ मेला 27 फरवरी से भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। कोरोना महामारी का कुम्भ मेले पर भी असर पड़ा है। इस बार आयोजित होने वाला ये कुंभ मेला बीते अन्य कुंभ मेलों से काफी अलग होगा। इस बार कुंभ मेले के दौरान किसी भी स्थान पर संगठित रूप से भजन एवं भण्डारे नहीं होंगे। उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ये नए नियम जारी किए हैं। वही कुंभ मेले में 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों, अति संवेदनशील, व बीमार व्यक्तियों को मेले में नहीं जाने की सलाह दी गई है। उत्तराखंड प्रशासन के मुताबिक श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए कुंभ मेले में जाने वाले श्रृद्धालु की बस व रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। कोविड महामारी को ध्यान में रखकर उत्तराखंड सरकार द्वारा बचाव के लिए आने वाले लोगों से सावधानियां बरतने के लिए कहेंगे ।
हरिद्वार में कुंभ मेला 27 फरवरी से होगा आयोजित, उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नए नियम किए जारी
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -