हरिद्वार में होने वाला कुंभ मेला पूरे विश्व में जाना जाता है। कुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कल यानि 11 मार्च को पहली शाही स्नान होना है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आएंगे। महाशिवरात्रि को होने वाले शाही स्नान के लिए इस बार मेला प्रशासन और सरकार की ओर से सख्त गाइडलाइन जारी की गई है। जिसका सभी को पालन करना अनिवार्य होगा। हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले का पहला शाही स्नान 11 मार्च को होना है। इसमें 10, 11 और 12 मार्च को हरिद्वार जिले में प्रवेश करने के लिए 72 घंटों के भीतर की कोविड -19 निगेटिव रिपोर्ट और हेल्थ सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य है। इसी के साथ श्रद्धालुओं को सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ हरिद्वार कुंभ मेले के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके लिए आपको https://dsclservices.org.in/kumbh पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कुंभ की शुरुआत एक अप्रैल से होगी, लेकिन पहले शाही स्नान के लिए कोविड से बचाव की कुंभ मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू हो गई है। जिसके लिए एसओपी का कड़ाई से पालन कराए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
- Advertisment -