उत्तराखंड हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान ने गुरूवार सुबह शपथ ली। इससे पहले वह तेलंगाना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके है। जस्टिस आर एस चौहान ने गुरूवार को राजभवन में उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली। 11:40 पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन को शपथ दिलाई। शपथ समारोह में सीएम समेत चुनिंदा लोग ही मौजूद रहे। जस्टिस आर एस चौहान डेढ़ सालों से तेलंगाना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थे। उत्तराखंड के नवनियुक्त न्यायाधीश जस्टिस आर एस चौहान मूल रूप से राजस्थान के जयपुर निवासी हैं और उन्होंने 1983 से वकालत के क्षेत्र में अपना करियर प्रारंभ किया था। जून 2005 में वे राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर बेंच में जज नियुक्त हुए थे और उसके बाद से वे कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना हाई कोर्ट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। तेलंगाना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान ने अपने डेढ़ वर्ष के कार्यालय में न्याय प्रणाली में बहुत सारे सुधार किए हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई सुधार किये है।
जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -