पत्रकार अर्नब गोस्वामी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्नब गोस्वामी और BARC के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता की कथित वॉट्सऐप चैट लीक होने के बाद एनबीए ने उसकी मेंबरशिप को खत्म करने का निर्णय लिया है। एनबीए की तरफ से जो बयान जारी किया गया उसमें कहा गया है कि हम यह चाहते हैं कि रिपब्लिक टीवी के पास किसी भी तरह की रेटिंग नहीं होनी चाहिए और चैनल को बार्क में भी शामिल नहीं किया जाना चाहिए। एनबीए ने कहा है कि उन्होंने पिछले चार साल में लगातार आरोप लगाए हैं कि टीआरपी के साथ छेड़छाड़ हो रही है। गैर-एनबीए चैनल BARC के बड़े अधिकारियों के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं। एनबीए ने पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के बाद केस से जुड़े आरोपियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। अब तक इस मामले में 15 से ज्यादा लोगों पर कानूनी डंडा चल चुका है. इस मामले की जांच क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) कर रही हैै।
पत्रकार अर्नब गोस्वामी की मुश्किलें बढ़ी, एनबीए ने उनकी मेंबरशिप को खत्म करने का लिया निर्णय
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -