उत्तराखंड से जुड़ी एक खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून से अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नाम एक सफलता जुड़ गई हैै। एयरपोर्ट ने देश के 50 डोमेस्टिक एयरपोर्ट में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेस देकर टॉप-थ्री में अपनी जगह बनाई है। इसमें पहले नंबर पर जयपुर व दूसरे नंबर पर मदुरै शामिल हुए है। हर वर्ष दो बार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की ओर से डोमेस्टिक एयरपोर्ट के परफॉर्मेस को लेकर कस्टमर सैटिसफैक्शन सर्वे किया जाता है। जिसमें देहरादून का जौलीग्रान्ट टाॅप 3 में शामिल हुआ है। इससे अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी की लहर है। सभी 50 डोमेस्टिक एयरपोर्ट में नंबर वन पर जयपुर ने जगह बनाई और दूसरे नंबर पर मदुरई डोमेस्टिक एयरपोर्ट रहा। टॉ-थ्री में आने के लिए दून एयरपोर्ट को आउट ऑफ 5 मेंसे 4.78 रेटिंग मिले। बेहतर कार्य व लगातार किए जा रहे प्रयासों के बाद जौलीग्रान्ट को यह सफलता मिली। अब सरकार की ओर से जौलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशनल लेवल के एक्सटेंशन की तैयारी की जा रही है। जिसके बाद इसमें और भी बदलाव किए जाएंगे।