राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा ‘JEE Main’ के मार्च सत्र 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें 13 परीक्षार्थियों ने 100% अंक प्राप्त किए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर नतीजे जारी किए हैं। एनटीए ने 16 से 18 मार्च 2021 तक यह परीक्षा आयोजित की थी। इस बार 13 मेधावी छात्रों ने इस परीक्षा में 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। यह संख्या फरवरी परीक्षा से दोगुनी से भी ज्यादा है। इस बार 100 परसेंटाइल स्कोर करने वाले 13 में से 3-3 स्टूडेंट्स राजस्थान और तेलंगाना से हैं। दो स्टूडेंट्स दिल्ली, दो महाराष्ट्र, एक पश्चिम बंगाल, एक तमिलनाडु, एक बिहार से हैं। जेईई मेन परीक्षा 2021 के दूसरे चरण की परीक्षा 16 मार्च 2021 से लेकर 18 मार्च 2021 तक आयोजित की गई थी। वही इस परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन 2 मार्च 2021 से 6 मार्च 2021 तक तय की गई थी।
JEE Main के मार्च सत्र 2021 का परिणाम हुआ घोषित, 13 परीक्षार्थियों ने 100% अंक किए प्राप्त
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -