उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा का मेडिकल कॉलेज लगभग बनकर तैयार हो चुका है। अब इस काॅलेज में पाठ्यक्रम शुरू होने की तैयारी है। यह पाठ्यक्रम इस वर्ष से संचालित किया जाएगा। अल्मोड़ा जिले के प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज में इसी वर्ष से मेडिकल की कक्षाएं संचालित होंगी। जिसके लिए शासन ने मेडिकल कॉलेज के निमार्ण में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। इसी वर्ष से काॅलेज में पाठ्यक्रम शुरू होने से जनता को लाभ मिलेगा। इसी के साथ अल्मोड़ा में बने इस मेडिकल कॉलेज में जल्द चहल- पहल शुरू हो जाएगी। मेडिकल कॉलेज तो तैयार हो चुका है लेकिन अभी भी बहुत से काम अधुरे है जिसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे जल्द सभी बचे हुए कार्य पूरे हो जाए और काॅलेज में इसी वर्ष से पाठ्यक्रम संचालित हो जाए। सरकार मेडिकल कॉलेज से जुड़ी अन्य सभी औपरचारिकताओं को भी जल्द पूरा करेेेगी। जिससे भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) की टीम के पहले ही दौरे में ही कॉलेज के संचालन (एलओपी) को हरी झंडी मिल जाए। जिससे छात्रों के साथ जनता को भी लाभ मिलेगा।
- Advertisment -