देश से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। भारत अब अन्य देशों के मुकाबले तेजी से आगे बढ़ रहा है। मिसाइल के क्षेत्र में भारत अन्य देशों से अधिक ताकतवर हो रहा है। भारत अपनी रक्षा तैयारियों को लगातार मजबूत कर रहा है। सोमवार को एक और सरफेस टू एयर मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। DRDO की तरफ से भारतीय नौसेना के लिए देश में तैयार और डिजाइन की गई कम दूरी की ‘वर्टिकल लांच’ सतह से हवा में मार करने वाली (VL-SRSAM) मिसाइल का ओडिशा के बालासोर में दो बार सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। यह मिसाइल अलग-अलग नजदीकी लक्ष्यों को भेदने में सक्षम हैैैै। रक्षा मंत्रालय ने इन मिसाइलों को दुनिया में सबसे उन्नत टैंक रोधी हथियारों में से एक बताया। इससे भारत के पास एक और मजबूत शक़्ति जुड़ गयी है। अब भारत की सेना के पास अन्य देशों की सेनाओं के मुकाबले अधिक शक़्तिशाली मिसाइलें है।
भारत की रक्षा तैयारियां हुई मजबूत, DRDO की तरफ से सरफेस टू एयर मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -