भारत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत ने स्पेस में सिंधु नेत्र सैटेलाइट को सफलतापूर्वक तैनात कर दिया है। जिसमें एक अच्छी खबर यह है कि इससे हमारी सेना इस सैटेलाइट के जरिये हिंद महासागर क्षेत्र में चीन और पाकिस्तान की हरकतों पर पैनी नजर रख पाएगी। साथ ही सैन्य युद्धपोत और मर्चेंट शिपिंग दोनों की गतिविधियों पर भी सिंधु नेत्र नजर रखेगी। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के युवा वैज्ञानिकों की टीम ने सिंधु नेत्र सैटेलाइट को बनाया है। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से PSLV-C51 से इस उपग्रह को भेज गया है। सिंधु नेत्र सैटेलाइट ने स्पेस में तैनात होने के साथ ही काम करना भी शुरू कर दिया है। यह पहला सैटेलाइट है जो चीन के साथ लद्दाख रीजन और पाकिस्तान के बॉर्डर रीजन में भी अपनी निगरानी क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करेगा। इससे चीन पर नजर रखने के साथ-साथ विदेशों पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी। इससे हमारी सेना और मजबूत होगी। इसी के साथ हमारी सेना इस सैटेलाइट के जरिये अपने दुश्मनों पर हर अपडेट की खबर रख सकती है।
भारत ने स्पेस में सिंधु नेत्र सैटेलाइट को सफलतापूर्वक किया तैनात, चीन और पाकिस्तान की हरकतों पर रहेगी पैनी नजर
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -