भारत में कोरोना का संक्रमण कम होने लगा है। भारत में लोगों को वैक़्सीन लगाई जा रही है। उसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। भारत में वैक़्सीनेशन का कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू हो गया था। कोरोना को कम करने में भारत और देशों से आगे बढ़ रहा है। भारत ने अपने पड़ोसी देशों समेत कई देशों को कोरोना वैक्सीन की खुराक मदद के लिए भेजी है। भारत ने कोविड-19 टीके की 56 लाख खुराक दूसरे देशों को सहायता के रूप में दी है। भारत ने कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, मॉरीशस, सेशेल्स, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, ब्राजील, मोरक्को, बहरीन, ओमान, कुवैत, मिस्र, अल्जीरिया और दक्षिण अफ्रीका को की है। जिसकी भारत ने 56 लाख खुराक सहायता के तौर पर दी है, जबकि एक करोड़ खुराक की आपूर्ति वाणिज्यिक आधार पर की है। देशभर में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सिनेशन की शुरुआत होने के बाद से अभी तक देशभर में कुल 44 लाख 49 हजार 552 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। इसके बाद से भारत में कोरोना संक्रमण के मामले भी कम हुए है और भारत में कोरोना कम हुआ है।
भारत ने दूसरे देशों को दी कोविड-19 टीके की 56 लाख खुराक, वैक्सीन के बाद भारत में कोरोना संक्रमण हुआ कम
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -