उत्तराखंड के चमोली जिले में ग़्लेशियर फटने से हर जगह त्रासदी मची है। देश विदेश से लोग पीड़ितों के लिए हर संभव मदद देने के लिए आगे आ रहे हैं। जिसमें एक खबर सामने आई है कि क्रिकेटर ऋषभ पंत ने आपदा पीड़ितों के लिए बड़ी धनराशि देने की बात की है। चमोली आपदा पर भारत क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। दुख की इस घड़ी में ऋषभ पंत ने मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने अपनी मैच फीस बचाव कार्य के लिए देने का ऐलान किया है। ऋषभ पंत ने रविवार देर शाम एक ट्वीट करते हुए लिखा ‘उत्तराखंड में लोगों की जान जाने से बेहद दुखी हूं। मैं अपनी मैच फीस को बचाव कार्य में देने का ऐलान करता हूं और लोगों से भी यह अपील करता हूं कि वो भी दुख की इस घड़ी में पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि सभी लोग इस दुख की घड़ी में एक नेक काम करते हुए मदद के लिए आगे आए।
भारत क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बचाव कार्य के लिए डोनेट की अपनी मैच फीस
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -