क्रिकेट जगत से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें मुकाबले में इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली है। टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की यह लगातार छठी सीरीज जीत है। भारत ने अहमदाबाद में खेले गए पांचवें टी20 मैच में इंग्लैंड को 36 रन से हराया। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने इस मैच में 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए और ये इंग्लैंड के खिलाफ इस प्रारूप में भारत की तरफ से बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी रहा। विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिेकेट में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी सबसे बेस्ट व्यक्तिगत पारी खेली। जिसके बाद विराट कोहली को इस सीरीज में 231 रन बनाने की वजह से प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। इसी के साथ कोहली ने अपना 28वां टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक जमाया और इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले विराट कोहली चौथे भारतीय खिलाड़ी बने। इससे पहले युवराज सिंह, युजवेंद्रा चहल और रोहित शर्मा ये रिकॉर्ड बना चुके हैं।
- Advertisment -