उत्तराखंड में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पांच काम के सवाल पर सियासत गरमा गई है। एक ओर, मनीष सिसोदिया ने इस मुद्दे पर बहस के लिए जगह और समय बताने को कहा है तो दूसरी ओर शासकीय प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने दिल्ली या उत्तराखंड में आमने-सामने बैठकर जवाब देने की बात कही है। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने भी लोगों का दिल जीतने के लिए चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया है। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन मोहन कौशिक और आम आदमी पार्टी के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बीच ट्विटर पर तीखी बहस और ट्वीट वॉर देखने को मिली। उन्होंने उत्तराखंड में भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास के ऊपर पर कई सवाल किए थे। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड में अपनी दो दिवसीय दौरे के दौरान त्रिवेंद्र सरकार को 4 साल में प्रदेश के लोगों में हित में किए गए पांच काम बताने की खुली बहस करने की चुनौती दी थी और शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और रोजगार के मुद्दे पर आप नेताओं को खुली बहस का निमंत्रण दिया था।
उत्तराखंड में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पांच काम के सवाल पर गरमाई सियासत
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -