अब अपने घर का पूरा होगा सपना। आवास विभाग ने अन्य प्राधिकरणों की तरह अब जिला विकास प्राधिकरणों के लिए भी सेवा का अधिकार कानून के अंर्तगत सेवाएं देने की समय अवधि तय कर ली है, जिसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब सेवा के अधिकार के तहत घर के नक्शे 15 दिन अंदर पास करने के नियम लागू किए गए थे। अब अन्य सेवाओं के लिए भी सेवा के अधिकार के तहत समय सीमा तय की गई है। अब सभी जिला विकास प्राधिकरणों में सेवा का अधिकार अधिनियम नए सिरे से लागू किया गया है। इसमें सेवाओं की समय अवधि तय करने के साथ ही संबंधित अधिकारी के साथ ही प्रथम और द्वितीय अपीलीय अधिकारी के नाम भी तय कर दिए गए हैं।
जाने सेवा और समय सीमा की अवधि-
एकल आवासीय 15 दिन
ग्रुप हाउसिंग 30 दिन
नक्शे की नकल 05 दिन
कम्प्लीशन सर्टिफिकेट 08 दिन
फिटनेस सर्टिफिकेट 31 दिन
भू उपयोग की जानकारी 10 दिन
आवेदनकर्ता की ओर से नक्शा जमा करने के साथ ही, एनओसी के लिए आवेदन तुरंत ही सभी विभागों के पास आ जाएगा।