उत्तराखंड राज्य में बच्ची के साथ जो हैवानियत की गई उससे पूरा देश दुखी है और लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। जिसके लिए लोग सड़क पर उतर कर बच्ची के लिए इंसाफ मांग रहे हैं। इसके लिए हरिद्वार में चार दिन से धरना प्रदर्शन जारी है। जिसके लिए लोगों ने मासूम संग दरिंदगी कर उसकी हत्या करने वालों को 24 घंटे के भीतर फांसी देने की मांग की, ताकि धर्मनगरी की छवि पर लगे दाग को मिटाया जा सके। मासूम संग दुष्कर्म और हत्या के एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन दूसरे आरोपी तक पुलिस अब तक नहीं पहुंच सकी। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है, लेकिन उसका अब तक सुराग नहीं लग सका है। फराा आरोपी के लिए 1 लाख का इनाम घोषित किया गया है। सुबह से शाम तक विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मासूम को अलग-अलग माध्यम से श्रद्धांजलि दी। सुबह तक लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन शाम के समय एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने लोगों के साथ हाईवे पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। ये लोग कैंडल जलाकर सड़क पर बैठ गए, और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
उत्तराखंड में मासूम बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए लोगों ने किया धरना प्रदर्शन, आरोपियों को फांसी देने की मांग की
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -