कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बहुत तेजी से बढ़ रही है। जिसने बहुत से लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने विकराल रूप ले लिया है। उत्तराखंड में भी कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। जिससे पूरे देश में चिंताजनक स्थिति पैदा हो गई है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ रहा हैं। गुरुवार को प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 787 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या पांच हजार पार पहुंच गई है।
उत्तराखंड राज्य में सबसे ज्यादा देहरादून में 239 और हरिद्वार में 277 मामले सामने आए हैं। वही नैनीताल में 132, अल्मोड़ा में 16, बागेश्वर में 6, चमोली में 10, चंपावत में 1, पौड़ी में 8, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी में 39, ऊधमसिंह नगर में 34 और उत्तरकाशी में 7 मामलें सामने आए हैं।
उत्तराखंड में गुरुवार को प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 787 नए संक्रमित मरीज आए सामने, सरकार चिंतित
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -