दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस का असर उत्तराखंड में भी दिख रहा है। उत्तराखंड शासन ने एहतियात बरतते हुए राज्य के बॉर्डर चेक पोस्टों पर यात्रियों की रेंडम जांच शुरू कर दी है । यदि आप भी दिल्ली और दूसरे राज्य से उत्तराखंड लौट रहे हैं, तो बॉर्डर पर आपको भी जांच करानी अनिवार्य होगी। जो निजी गाड़ियों से राज्य में आ रहे हैं। वही जो लोग बसों से उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, उनकी संख्या ही लिखी जा रही है। इसके अलावा एयरपोर्ट और ट्रेन से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। उनका रजिस्ट्रेशन भी चेक किया जा रहा है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। जिसके बाद राज्य में एहतियातन बॉर्डर चेक पोस्टों पर लोगों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है। जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं उनकी रेंडम कोरोना जांच की जा रही है।
उत्तराखंड राज्य में बाहर राज्यों से आने वाले लोगों की बार्डर में होगी कोरोना जांच।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -